NOTICE

--%>
  • Email : hindukanyapkw@gmail.com

  • Mobile :

हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, पिलखुवा

हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, पिलखुवा की स्थापना सन 1945 में हुई थी | इस कॉलेज के संस्थापक बाबू श्याम सुंदर लाल जी का जन्म सन 1915 में पिलखुवा के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार जो अघौड़ी परिवार के नाम से जाना जाता है उस में हुआ था | उनके पिता का नाम श्री शिंभूमल था। बाबू श्याम सुंदर लाल शुरू से ही मेधावी छात्र थे। उनकी शिक्षा के प्रति गहरी रुचि थी | उस समय जबकि बहुत कम लोग ही पढ़ा करते थे, उन्होंने बीए की डिग्री प्राप्त की | उस समय पिलखुवा में केवल गिने-चुने लोग ही ग्रेजुएशन कर पाते थे | ग्रेजुएशन के कारण ही उनको लोग बाबूजी कहने लगे थे | लड़कियों की शिक्षा का कोई साधन पिलखुवा में उस समय नहीं था | उनके मन में लड़कियों की शिक्षा के प्रति बहुत लगन थी, इसकी वजह से उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए परिवार के सहयोग से इस हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना की |

There are many ways to learnNews and Message

Our campus have a lot to offer for our studentsTAKE A CAMPUS TOUR

School VideosHave A look