Email : hindukanyapkw@gmail.com
Mobile :
ONLINE CLASSES
डॉ॰ वर्तिका खंडेलवाल
प्रधानाचार्य
" टकराएगा नहीं आज उद्धत लहरों से, कौन ज्वार फिर तुझे पार तक पहुंचाएगा ? धूल पोंछ, कांटे मत गिन, छाले मत सहला, मत ठंडे संकल्प आंसुओं से तू बहला | तुझसे हो यदि अग्नि स्नात यह प्रलय महोत्सव तभी मरण का स्वस्तिगान जीवन गाएगा टकराएगा नहीं आज उन्मत्त लहरों से, कौन ज्वार फिर तुझे दिवस तक पहुँचाएगा। "
देश के भावी कर्णधारों को हर चुनौती के लिए तैयार करने की सुदृढ़ योजना के साथ-साथ उन्हें संस्कारवान अनुशासित व नैतिक मूल्यों के प्रति आस्थावान बनाकर प्रगति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना ही इस संस्थान का प्रथम एवं प्रमुख ध्येय रहा है | इस उद्देश्य के अनुरूप आकार पा रही विद्यालय की छात्राएं निश्चय ही राष्ट्र की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी |
मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि रचनाधर्मी शिक्षिकाओं के निपुण हाथों से गढ़ी जा रही सभी बालिकाएं अपनी नवोन्मेषशालिनी प्रतिभा से समाज व राष्ट्र को विस्मय विमुग्ध करेंगी। यह छात्राएं अपनी मौलिकता के बल पर वर्तमान समाज की दिशा व दशा दोनों को ही सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगी व राष्ट्र के चहुंमुखी विकास की भावना से अहर्निश संलग्न सभी अधिकारियों व विद्यालय परिवार के सभी जिम्मेदार सदस्यों के श्रम का मान बढ़ाएंगी. सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --