Email : hindukanyapkw@gmail.com
Mobile :
Alumni Registration
डॉ॰ वर्तिका खंडेलवाल
प्रधानाचार्य
हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमने विद्यालय वैबसाइट www.hindukanyaintercollege.in पर एलुमनाई पोर्टल सेवा आरम्भ की है | आज ही अपने आपको पंजीकृत करें और अपने विद्यालय से पुनः जुड़ने के अवसर का लाभ उठाएँ | यह मंच हमारे एलुमनाई समुदाय को एक साथ लाने के लिए विकसित किया गया है, जिससे आप अपने मूल्यवान मार्गदर्शन और समर्थन को हमारे वर्तमान छात्रों – और आपके छोटी बहनों के साथ साझा कर सकें।
विद्यालय के एलुमनाई पोर्टल से जुड़कर, आपको अगली पीढ़ी को प्रेरित और समर्थन करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने शैक्षणिक और करियर पथ को बेहतर ढंग से समझ सकें। आपका अनुभव और ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है, और आपकी भागीदारी हमारे छात्रों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी।
आपका सहयोग कई रूपों में हो सकता है, जैसे प्रेरणादायी सवांद, करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन प्रदान करना, क्विज़ शो, टॉक शो, ब्लॉग लिखना, अध्ययन सामग्री साझा करना, या अन्य आधुनिक संसाधनों को साझा करना जो हमारी छात्राओं के लिए लाभदायक हों और कॉलेज के विकास में सहायक हों।
कृपया आज ही www.hindukanyaintercollege.in पर स्वयं का पंजीकरण करें और विद्यालय एलुमनाई नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा बनें।
आपका विद्यालय के लिए ये सहयोग विद्यालय की धरोहर को आगे बढ़ा सकता हैं और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित कर सकता हैं।